नववर्ष व क्रिसमस को लेकर तैयारियां हुई तेज
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। नववर्ष व क्रिसमस को लेकर शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में क्रिसमस और नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। बता दे कि जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 70 प्रतिशत लोगों ने एडवांस ऑनलाइन बुकिंग भी कर ली है। लोग साल के अंतिम दिनों को यादगार बनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ ऋषिकेश की सुंदर वादियों में घूमने आते हैं। क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश की हॅवलघाटी, शिवपुरी, स्वर्गाश्रम और तपोवन के कैंप सज चुके हैं। इस वर्ष क्रिसमस और नया साल सोमवार को पड़ रहा है। क्रिसमस पर लगातार तीन दिन वीकेंड है। थर्टी फर्स्ट रविवार को होने से ऋषिकेश में पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। हॅवलघाटी क्षेत्र के रत्तापानी, गरुड़चट्टी, घटूटगाड़, मोहनचट्टी अन्य जगहों पर पर्यटकों का ताता लगा हुआ है । पर्यटकों के लिए सभी तरह से तैयारी पूरी कर ली गई है । इस वर्ष पर्यटकों की काफी भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है । कैंप व्यवसायी माधव अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए कैंपों में पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग की भी चल रही है। इस बार वीकेंड होने की वजह से काम अच्छा होने की संभावना है ।