एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार को भेजा ज्ञापन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को अवगत कराया कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें पूरे देश की जनता को अपने हितों की रक्षा के लिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इन चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है और भारत के चुनाव आयोग ने कई वर्षों से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के दृष्टि गत अपना एक विशेष मुकाम हासिल किया है। देश में एक साथ चुनाव करना चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती होती है क्योंकि प्रत्येक राज्य की अपनी भौगोलिक एवं अन्य परिस्थितियों होती हैं। कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी चुनाव होने जा रहे हैं जिसकी भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों से भिन्न है जहां पर पर्यटन एवं तीर्थाटन वर्ष भर लगातार चलता रहता है वहीं परिवहन का पर्यटन एवं तीर्थाटन मुख्य रोजगार होने के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य की आर्थिक की रीड की हड्डी है किंतु भौगोलिक परिस्थितिय भिन्न होने के कारण मात्र 6 माह अप्रैल, मई व अक्टूबर, नवंबर तक ही व्यापारिक दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दर्शन करने यहां आते हैं। तीर्थ यात्रियों की उचित व्यवस्था करना हम सब की प्राथमिकता होती है व्यावसायिक तौर से देखा जाए तो केवल चार माह ही कार्य करने के लिए उत्तम है।

 

क्योंकि जुलाई और अगस्त में अतिवृष्टि होने के कारण परिवहन व्यावसायिक ठप्प हो जाता है। उन्होंने इस समस्या को देखते हुए चुनाव आयोग से प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव माह मई से पूर्व करने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button