प्रधान प्रत्याशी सूरज ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
घंटी पर मोहर लगाकर भारी मतों से की विजयी बनाने की अपील

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम सभा प्रतीतनगर से प्रधान पद के प्रत्याशी सूरज ने जनसपंर्क तेज कर दिया है । इस दौरान उनको जनसमर्थन भी मिल रहा है । बता दे सूरज ने बताया की क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे है । उन्होंने चुनाव चिन्ह “ घंटी ” मिलने के बाद क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार तेज कर लिया है। सूरज ने सोशल मीडिया व अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया व अपने चुनाव चिन्ह “ घंटी” पर मोहर लगाकर उन्हें भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है । सूरज ने सभी वार्डों में जाकर ग्रामीणों व मतदाताओं से कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मैं प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हूँ।
मेरा चुनाव निशान “घंटी” है। मै सभी वार्डों के ग्रामीणों व मतदाताओं से विशेष अपील करता हूँ कि क्षेत्रवाद, परिवारवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर केवल विकासवाद को लिए मुझे भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ।