प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आगामी 30 सितंबर से ब्लॉक में धरना और तालाबंदी के लिए दी चेतावनी
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । डोईवाला ब्लॉक में ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एक बैठक बुलाई गई । जिसमें एडियो पंचायत राजेंद्र गुसाई द्वारा प्रधानों को प्रताड़ित एवम उत्पीड़न किए जाने और अपने मन माफिक पंचायत में पंचायत सेक्रेटरी भेजने एवम ग्राम प्रधानो से अवैध धन वसूली करने के संबंध में रखी गई है । सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन ने एकजुट होकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपनी मांगों को रखा है। जिसमे ब्लॉक के कई प्रधान उपस्थित रहे । इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और उनसे मांग की गई कि इस एडीओ पंचायत राजेंद्र सिंह गुसाई को तुरंत डोईवाला ब्लॉक से हटाए जाए , क्योंकि इनकी वजह से पंचायतो के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।
प्रधान संगठन ने चेतावनी भी दी की अगर डोईवाला से सहायक पंचायत अधिकारी राजेंद्र सिंह गोसाई को नहीं हटाया गया तो प्रधान संगठन आगामी 30 सितंबर से ब्लॉक में धरना और तालाबंदी के लिए बाध्य होगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी डोईवाला ब्लॉक की होगी । मौके पर सोबन सिंह कैंतुरा , बलविंदर सिंह , भगवान सिंह मेहर, चंद्रमोहन पोखरियाल , मनोज जखमोला , अनिल कुमार , शंकर दयाल धनै सहित अन्य मौजूद रहे।