Blog

प्रधानाचार्य उमाकांत का पिथौरागढ़ विद्या मंदिर में हुआ स्वागत

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत का अपने पुराने कार्यक्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया है । बता दे विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश आवास विकास विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत को अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका समस्त विद्यालय परिवार एवं कॉलेज के प्रिंसिपल रावत द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर पिथौरागढ़ विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र रावत ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में 17 वर्ष की सेवाएं देकर आचार्य पद से ऋषिकेश में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत नियुक्त हुए साथ ही लागतार वह 3 वर्षों से आवास विकास विद्या मंदिर का नाम और ऋषिकेश का नाम विद्या भारती की रीति नीति के अनुरूप ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है ,साथ ही हम सभी का आज सौभाग्य है उन्हें आज सम्मान देने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं उमाकांत पंत ने कहा कि ये मेरी कर्म भूमि है यहां से मैने अपने को सीचा है जिसमें आप सभी का सहयोग हमेशा रहा है ।

Related Articles

Back to top button