पंजाबी महासभा हर्षोल्लास के साथ मनायेगी लोहड़ी का पर्व
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में लोहड़ी का पर्व अगामी 11 जनवरी की शांम नगर निगम के प्रांगण में पारंपरिक लोक गीतों और लोक नृत्यों के साथ धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया को बनाया गया है। जबकि धन संग्रह की जिम्मेदारी महासभा से जुड़े सदस्यों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा को सौंपी है । बता दे कि नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में महासभा के अध्यक्ष के के लांबा की अध्यक्षता व महामंत्री प्रदीप कोहली के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक में पंजाबी समुदाय से जुड़े मुख्य पर्व लोहड़ी को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान लोहड़ी पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तमाम सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे जिसके बाद सर्वसम्मति से कार्यक्रम को भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप देने के लिए अपने अपने स्तर पर जुट जाने के लिए पंजाबी महासभा केअध्यक्ष के के लांबा ने तमाम सदस्यों से आह्वान किया।
मौके पर महंत लोकेश दास, सुभाष कोहली, दीप शर्मा, गुरुमेल सिंह, अमृतलाल कालड़ा, राजीव कालड़ा, प्रतीक कालिया, सरदार बूटा सिंह, अजय कालड़ा, राजकुमार तलवाड़, मदनमोहन शर्मा, नवल कपूर, हरीश आनंद, हरीश धींगड़ा, अनिता बहल, दीपक धमीजा, रमेश अरोड़ा, ओम प्रकाश मुल्तानी, धीरज चतरथ, मनोज कालड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।