पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रायवाला ( राव शहजाद ) । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रतीतनगर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया। बता दे की प्रतीतनगर-रायवाला संपर्क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा था। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से लगातार मार्ग निर्माण की मांग की जा रही थी। जिला नियोजन समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क निर्माण के लिए राज्य योजना से 2.92 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इस योजना के तहत प्रतीतनगर में 1.9 किमी आंतरिक सड़कों को पक्का किए जाने का कार्य शुरू हो चुका है, जो युद्धस्तर पर चल रहा है। योजना के तहत ममगाईं कॉलोनी में 50 लाख और एलजी कॉलोनी व केदारपुरम में 111 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत प्रतीतनगर के मुर्गी फार्म क्षेत्र में 1 लाख 31 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा चुकी है। विधायक निधि के 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुए हैं। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषिराज वर्मा बताया कि कार्य एस्टीमेट के अनुसार हो रहा है। किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाएगी । मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल , राजेश जुगलान ,पूर्व प्रधान विवेक रावत , विपिन कुकरेती लष्मी गुरुंग सहित अन्य मौजूद रहे।