एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

लोनिवि जर्जर मार्ग को कर रहा है पक्का

फाटक की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत रायवाला, प्रतीतनगर और गोहरी माफी के ग्रामीणों को अब फाटक बंदी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। लोक निर्माण विभाग इंटर कॉलेज रायवाला से मुर्गी फार्म वैदिक नगर होते हुए हाईवे तक खस्ता हाल पड़े मार्ग को पक्का कर रहा है। ग्राम पंचायत रायवाला, प्रतीत नगर, गोहरी माफी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले एकमात्र संपर्क मार्ग पर बने रेलवे फाटक से स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राज्य योजना से प्रतीतनगर की आंतरिक सड़कों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संजय सेमवाल ने बताया कि करीब 1.20 करोड़ रुपये की लागत से करीब दो किमी लंबी सड़क को पक्का किया जा रहा है। इसी योजना के तहत इंटर कॉलेज मार्ग से मुर्गी फार्म वैदिक नगर होते हुए हाईवे को जोड़ने वाले खस्ता हाल सड़क को भी पक्का किया जा रहा है जो कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने बताया कि रेलवे फाटक अधिकांश समय बंद रहता है और स्थानीय ग्रामीणों को लंबे समय तक फाटक खुलने के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button