एनडीएस में नई चेतना के रूप में कार्यशाला का किया आयोजन
विद्यार्थियों में तेजी से बढ़ती नशा - वृत्ति के उन्मूलन एवं जीवन - कौशल में सुधार हेतु की कार्यशाला आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एनडीएस के सभागार में विगत 3 व 4 मार्च 2025 को सीबीएसई के तत्वावधान में विद्यार्थियों में बढ़ती नशावृत्ति के खिलाफ तथा जीवन-कौशल में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु अंतरविद्यालयीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न विद्यालयों एनडीएस., रेड फोर्ट, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, होपवे पब्लिक स्कूल, होराइजन पब्लिक स्कूल, सत्येश्वरी पब्लिक स्कूल, फुटहिल्स एकेडमी, होली एंजेल, डीएसबी ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, एसबीएमएवं साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल से आए शिक्षकों ने सहभाग किया था । बता दे एसपीवाईएम एक राष्ट्रीय संगठन हैं, जिसका देशव्यापी नेटवर्क है, जो सामुदायिक लाभबंदी, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय से काम कर रहा है। एसपीवाईएम अपनी सेवाओं से कमजोर लोगों सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं, ताकि उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक कल्याण और समग्र विकास में सुधार हो सके। एसपीवाईएम की कार्यशाला में बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत में ही पहचान करने तथा समुचित परामर्शीय एवं सुधारात्मक उपाय करने के संबंध में स्कूल के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए नवचेतना माड्यूल जिनमें जीवन – कौशल का परिचय, ड्रग शिक्षा, मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विद्यालयों की भूमिका, साथियों के दबाव का प्रबंधन,पारिवारिक जनों हेतु बुनियादी ड्रग शिक्षा की जानकारी आदि डिजाइन किए गए ।सभी अध्यापकगण छात्र-छात्राओं के व्यापक कल्याण, किशोर की सुरक्षा एवं अधिकारों, मादक पदार्थों के सेवन के प्रति सजग रहने तथा युवाओं में स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए समन्वित प्रयास करेंगे तथा सतत अभियान चलाने हेतु इन माड्यूलों को कार्यान्वित करेंगे ।
प्रत्यक्ष रूप से इस कार्यशाला का मार्गदर्शन सुबीमल बनर्जी, सुश्री अदिति वाही एवं नीति ने किया। जिन्होंने संबंधित विषय पर सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों, जिनमे एन.जी.ए.की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, फुट हिल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ. अनिता रतूड़ी, साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाति पाण्डेय एवं एन.डी.एस. की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया । समग्र भारत के अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उपर्युक्त उद्देश्यों को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया । मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी, एन.जी.ए .की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, फुटहिल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ. अनिता रतूड़ी, साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाति पांडे तथा एनडीएस की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी मौजद रहे।