एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्यहरिद्वार

राइका सलेमपुर के बच्चे प्रदेश में करेंगे टॉप : राव आफाक

 

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया । इस दौरान छात्र छात्राओं द्धारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पूर्व जिला पंचायत हरिद्वार के अध्यक्ष राव आफाक अली ने शिरकत की । विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट का स्वागत अभिनंदन किया । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक ने परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के समय यदि किसी गुरुजन ने डाट या फटकार लगाई हो तो वह कॉलेज में अनुशासन बनाने हेतु व गलत दिशा से हटाकर भलाई के लिए किया होगा । सभी विद्यार्थी गुरुजनों से अपनी की गलतियों से क्षमा याचना कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद ले । राव ने आगामी परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंको के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अपनी शुभकामनाएं दी है । कार्यक्रम में जका एवम कुमारी आंचल निकिता नर्गिस को मिस फेयरवेल ताज पहना कर सम्मानित भी किया , मिस्टर फेयर वेल सलमान व मिस फेयर वेल जेडीए रहे ।

प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र दिवेदी को भी नर्गिस व इलमा तथा राव फरमान अली के साथ विभिन्न पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है । मौके पर राजेश कुमार सैनी , बिजेंद्र सैनी , एनसीसी ऑफिसर वासुदेव मलासी ,एडवोकेट राव फरमान अली , प्रधान पुत्र मोहित पाटिल , एचके राठौर , शिव प्रसाद कुशवाह , शिवकुमार पाल , राजेंद्र सैनी , गोरेस कुमार , राजकुमार वर्मा , शांति देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button