एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

रायवाला- हरिद्वार हाईवे किनारे लगे कूड़े के ढेर , कई बीमारियों को दे रहे न्यौता

रायवाला । रायवाला-हरिद्वार हाइवे के किनारे को रायवाला में रहने वाले लोगों ने कूड़ा फेंकने का स्थान बना लिया है। आए दिन लोग अपने घरों से दुपहिया और चौपहिया वाहनों से कूड़ा लाते है और यहां पर फेंक कर बड़े मजे से अपने घर चले जाते हैं। बता दे मगर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और शासन प्रसाशन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि एक ओर स्वास्थ्य विभाग बरसात के इस मौसम में डे़गू जैसी जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सभी तैयारियों को पूरी करने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर रायवाला के लोग यहां पर कूड़ा फेंक कर डे़गू जैसी जानलेवा बीमारी को खुद निमंत्रण दे रहे हैं। मंगलवार सुबह-सुबह प्रतीननगर गांव से स्कूटी से एक महिला यहां आई और बड़े शौक से घर से लाई कूड़ा फेंका। जब उस महिला से वहां से गुजर रहे लोगों ने पुछा तो उसने एक सीधा जवाब दिया कि हमारे यहां पर कूड़ा वाहन नहीं आता है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कूड़ा वाहन की व्यवस्था है और वह प्रति परिवार प्रतिमाह 50/- शुल्क लेता है।

Related Articles

Back to top button