Blog

रायवाला पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में तीन को दबोचा

रायवाला ( राव शहजाद ) । रायवाला कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया। बता दे पुलिस के मुताबिक 16 अगस्त की रात सुमित पुत्र बाबू राम निवासी वैदिक नगर प्रथम, ग्राम प्रतीतनगर, कोतवाली रायवाला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (UK14H-8694) चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पुलिस ने धारा 303(2)/317(2)/ 3 (5) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तहकीकात शुरू की। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सजगता से तीनों चोर मौके पर ही दबोच लिए गए।

कोतवाल राजेन्द्र सिंह खोलिया ने बताया की आरोपियों की पहचान रोबिन सहरावत पुत्र सुभाष सहरावत, निवासी ग्राम जागसी, थाना बरौदा, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष, मोहित गणगस पुत्र जय भगवान, निवासी ग्राम समर गोपालपुर, थाना टटौली, जिला रोहतक (हरियाणा), उम्र 27 वर्ष, हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा, निवासी ग्राम तितियाना, थाना गुहला चिका, जिला कैथल (हरियाणा), उम्र 31 वर्ष के रूप हुई है।

Related Articles

Back to top button