रायवाला पुलिस ने धोखाधडी से पैसे हड़पने वाले दो आरोपी दबोचे
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने धोखाधडी कर पैसे हडप करने वालो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चलाए जा रहे धोखाधड़ी करने वाले लोगों के विरुद चलाए जा रहे अभियान के तहत नामजद वाछिंत आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर नेपाली तिराहा के पास दो आरोपियों को दबोचा है । आरोपियों का विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मे पेश किया गया है ।
रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया आरोपियों की पहचान प्यारे लाल पाण्डेय पुत्र मायाराम पाण्डेय निवासी खदरी खडगमाफ श्यामपुर उम्र 67 वर्ष , धनीराम प्रजापति पुत्र रामप्रसाद निवासी आदर्श ग्राम कुम्हारबाडा ऋषिकेश उम्र -55 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिह रावत , कॉन्स्टेबल अमित रावत , मुनीष शामिल थे ।