रायवाला पुलिस ने फरार वारंटी दबोचा
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु विभिन्न न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के अनुक्रम मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा 23 फरवरी 2024 को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार फरार वारंटी के दिये गये पते पर दबिश देकर वारन्टी को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया है । वारंटी को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि वारंटी की पहचान राम थापा पुत्र सेतीराम थापा निवासी गली नंबर 2 भागीरथी पुरम खदरी खडकमाफी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र- 35 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी , कॉन्स्टेबल अमित रावत शामिल थे ।