रायवाला पुलिस ने अवैध चाकू के साथ आरोपी दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में संदिग्ध लोगों व वाहनों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान रेलवे फ्लाईओवर के पास से
संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस को अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश चौहान पुत्र सुरमान सिह चौहान नासी ग्राम अरोली थाना मुनीकीरेती टिहरी गढवाल उम्र-32 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल अमित सैनी , सन्दीप कुमार शामिल थे ।