एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपी दबोचे

रिपोर्ट: राव शहजाद

रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है । रायवाला पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए चैकिंग के दौरान सत्यनारायण मन्दिर के पास से 12 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है ।रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपी की पहचान वेद प्रकाश जुगलान पुत्र राम प्रसाद जुगलान निवासी हरिपुरकला निकट इण्टर कालेज उम्र-47 वर्ष व समीर सिह चौहान पुत्र उदय सिह चौहान निवासी मुर्गी फार्म रायवाला उम्र-49 वर्ष में रूप में हुई है।

 

पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार , कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध , कॉन्स्टेबल गोनीपुरी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button