Blog

रायवाला पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

रायवाला । रायवाला पुलिस ने सुबह-सुबह सत्यापन अभियान चलाकर अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन न करने पर 30 माकन मालिकों का तीन लाख रुपए के चालान किए। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि किरायेदारों व घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया। जिन्होने खैरीखुर्द, बोक्सा बस्ती, 20 फुटी रोड, ठाकुरपुर में बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन के दौरान 83 पुलिस एक्ट में 30 मकान मालिकों का चालान कर 3 लाख के चालान किए है ।

Related Articles

Back to top button