Blog

रायवाला पुलिस ने होली व ईद उल फितर को लेकर की गोष्ठी आयोजित

पुलिस ने त्यौहारों में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

रायवाला ( राव शहजाद ) । थाना रायवाला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निदेशों का पालन करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी की है। बता दे पुलिस ने आगामी 13 व 14 मार्च को होली, होलिका दहन व रमजान के जुम्मे की नमाज 14 मार्च को अदा की जायेगी । दोनो त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न किए जाने के लिए थाना रायवाला में प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सम्मानित लोगों, वरिष्ठ नागरिकों के साथ थाने में एक गोष्ठी का आयोजन किया है । गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों को दोनों त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करने के उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए ।

निर्देशों के सम्बन्ध में भली भाँति विस्तृत में बताया तथा सभी से दोनों त्यौहारों में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने अपील की। कहा कि सुरक्षा को देखते हुए पुलिस निगरानी रखी जा रही है ।

Related Articles

Back to top button