रायवाला पुलिस ने ट्रेन के आगे कूदने जा रही महिला को बचाया
दून पुलिस ने निभाया मानवता का कर्तव्य

रायवाला ( राव शहजाद ) । कोतवाली पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ट्रेन के आगे कूदने वाली है, सूचना पर कोतवाली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा जनता के सहयोग से समझा बुझाकर उक्त महिला को ट्रेन के आगे कूदने से बचाया गया। पूछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि वह टिहरी फार्म गौहरी माफी थाना रायवाला में रहती है। महिला का आये दिन उसकी सास से विवाद होता रहता है, जिससे तंग आकर आज महिला अपने घर से गुस्से में आकर ट्रेन के आगे कूदने के लिये चली गयी थी। महिला से उसके परिवारजनों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए महिला के पति को थाना रायवाला पर बुलाया गया। जहां महिला के पति द्वारा भी महिला को समझाया गया। इसके उपरान्त महिला को सकुशल उसके पति के सुपुर्द किया गया।
सही समय पर पहुंचकर महिला की जान बचाने हेतु महिला के पति तथा अन्य जनमानस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यकुशलता एवं तत्परता की प्रशंसा की गई। महिला के पति द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अरुण कुमार , कॉन्स्टेबल सुनील , महिला कांस्टेबल गार्गी शामिल थे।