एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादून

रायवाला पुलिस ने की चालानी कारवाई

रायवाला ( राव शहजाद ) । थाना रायवाला पुलिस ने कानून नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी अभियान चलाया है । शनिवार को देर शाम रायवाला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रायवाला क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने, तेज गति से गाड़ी चलाने वाले  , बिना कागज के चलने वाली गाड़ियों, व नाबालिकों के बेख़ौफ़ दौड़ा रहे वाहनों पर कारवाई सहित अन्य कमियों को देखते हुए चालान अभियान चलाया है । पुलिस ने कानूनी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो को काननू के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी है।

 

 

जिससे बिना हेलमेट पहने होने वाली दुर्घटनाओ पर भी अंकुश लग सके। इस दौरान कुछ लोगो ने चालानी कारवाई होते देख अपने वाहनों को पहले ही वापस मोड़ दिया था, ताकि वह कारवाई से बच सके । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर कार्रवाई की जाएगी , लोगों को नियमों कानून के प्रति जागरूक भी किया ।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत ,  उपनिरीक्षक प्रीति सैनी , हेड कॉन्स्टेबल विनोद चौधरी , कॉन्स्टेबल संदीप कुमार , कॉन्स्टेबल अमित सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button