Blog

राज्यसभा सांसद ने देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के संबध मे पुछा गया प्रश्न

देहरादून ( राव शहजाद ) । क-देहरादून- दिल्ली एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार हो जायेगा और जनता के लिए खोला जा सकेगा। ख- इसकी लागत कितनी है और इस उद्देशय के लिए कितने पेड़ काटे गए तथा कितने पेड़ लगाए गए तत्संबंधी ब्यौरा क्या है औरग – क्या चट्टान गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए पहाडों को पर्याप्त रूप से बोल्ट किया गया है । इसके जवाब मे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी ने बताया कि कुल 11868.6 करोड़ रूपये की पूंजीगत लागत वाले देहरादून-दिल्ली पहुंच नियंत्रित राजमार्ग को अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए कुल 17913 पेडों को काटा/प्रतिरोपित किया गया है। पर्यावरणीय शमन उपाय के रूप में, संबंधित वन विभागों द्वारा 22.05 करोड़ रूपये की लागत से कुल 157.2 हेक्टेयर भूमि में प्रतिपूरक वनरोपण किया जा रहा है। इसके अलावा, राजमार्ग के मार्गाधिकार के भीतर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) द्वारा 50600 पेडों का रोपण भी किया गया है। इसके अलावा, पर्यावरण-पुर्नस्थापन योजना के लिए शिवालिक वन प्रभाग, उत्तर प्रदेश और देहरादून वन प्रभाग को 40 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई है। (ग) भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) संहिता प्रावधानों के अनुसार संभावित भूस्खलन स्थानों पर भूस्खलन को कम करने के पर्याप्त उपाय किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button