Blog

नीट परीक्षा में सफ़लता पाने वाले आयनेश को रमोला ने किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । यूजीसी नीट परीक्षा में ऋषिकेश गुमानीवाला के छात्र आयनेश रतूड़ी ने ऑल इंडिया में 30,823 रैंक प्राप्त कर एमबीबीएस में स्थान प्राप्त किया । होनहार छात्र आयनेश को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने साथियों के साथ उनके घर पर जाकर आयनेश और उनके परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर श्री भरत जी भगवान की स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया है । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि गुमानीवाला निवासी श्याम रतूड़ी एंवम् प्रीति रतूड़ी के सुपुत्र आयनेश रतूड़ी ने अपने यूजीसी नीट परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में 38,823 रैंक प्राप्त कर केवल अपना और अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि उनके साथ साथ ऋषिकेश का भी नाम रोशन किया है, रमोला ने बताया कि आयनेश के माता पिता शिक्षक हैं और बड़ी बहन वेटेनरी डाक्टर हैं और क्योंकि आयनेश घर पर रहकर ही ऑनलाइन नीट की तैयारी की है तो इससे साफ ज़ाहिर होता है कि इनका उज्ज्वल भविष्य है और ये देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगा । रमोला ने आयनेश के माता पिता और दादी को पुष्पमाला पहना कर स्वागत कर बधाई दी । रमोला ने बताया कि वास्तव में शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इस अंग से किसी भी बालक व बालिका को वंचित नहीं रहना चाहिए क्योंकि अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है।

शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते है। ताकि हम जीवन का हर एक लक्ष्य हासिल कर सकें। मौके पर कांग्रेस नेता मनोज गुसाई, समाजसेवी टीका राम पूर्वाल, आदित्य, प्रदीप कुमार अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button