Blog

रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ऋषिकेश । वीर बाल दिवस (बलिदान सप्ताह )और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बता दे शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा जिला ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट में रंगोली प्रतियोगिता के आयोजित कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी गुरुंग ने बताया कि जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता नयाल के नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार तथा जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र तडियाल , जिला महामंत्री प्रतीक कालिया के साथ विभिन्न विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुडी छात्राओं और बहनो ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता ने सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश की सृष्टिऔर समीक्षा,महिला स्वयं सहायता समूह रायवाला की दीपमाला और रचना तथा भरत मंदिर इंटर कालेज की सुरभि और नीलूफा द्वारा बनाई गई रंगोली को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शौर्य साहस और बलिदान तथा अटल जी के संघर्ष से प्रधानमंत्री तक के सफर का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया ।

मौके पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार , जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता नयाल ,जिला महामंत्री प्रतीक कालिया , किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल , अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सतीश , माजरी मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी , लक्ष्मी गुरुंग , वीरभद्र मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल , निशा बिष्ट , निवेदिता सरकार , मोनिका गर्ग ,अनीता प्रधान ,आशा शुक्ला, रुचि जैन , भावना गॉड , गायत्री क्लस्टर बिजनेस प्रमोटर सीमा पायल , दीक्षा रावत , मनोज ध्यानी मनोज पाल ,भावना गोद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button