एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश । राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । गुरुवार को राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ऋषिकेश  के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुँचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण के विरूद्ध वर्गीकरण करने वाले निर्णय को तत्काल निरस्त कराने का सरकार द्वारा अध्यादेश लाया जाये , न्यायपालिका में लागू कोलेजियम सिस्टम को तत्काल समाप्त कर न्यायिक आयोग गठित किया जाये और उसमें भी आरक्षण लागू किया जाये ,देश के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ी जाति का बैकलॉग कोटा तत्काल भरा जाये , देश भर में जातिगत जनगणना करायी जाये , आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाये ।

 

नवनिर्मित संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित की जाये व देश भर के प्राईमरी स्कूलो में मिड-डे मिल योजना को तत्काल बंद कराकर उक्त धनराशि से विद्यार्थियों को कॉपी-किताबें अन्य उपलब्ध करायी जाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार , बबलू लाल , सुनीता , पुरुषोत्तम कुमार , अमित ,सोनू , रफलपाल सिंह , आकाश सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button