Blog

जिला योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सितम्बर तक 50% प्रगति सुनिश्चित करने पर बल

पौड़ी । मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की अब तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सितम्बर माह के अंत तक 50 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा है ।बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने ने जिला योजना की प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि अगस्त माह तक जिला योजना में अनुमोदित 11999.20 लाख के परिव्यय के सापेक्ष 8090.09 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी, जिसमें से 2910.21 लाख का व्यय कर 35.97 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को प्रगति और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग जैसे वृहद् बजट वाले विभागों की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन विभागों की समयबद्ध प्रगति से ही जनपद की सामूहिक उपलब्धि में वृद्धि होगी। उन्होंने विभागों से निरंतर समीक्षा कर कार्यों की गति बनाए रखने पर बल दिया। पेयजल निगम ने 50.21 प्रतिशत तथा जल संस्थान ने 95.23 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की है। वहीं, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन, युवा कल्याण, सहकारिता एवं पंचायतीराज विभागों की प्रगति पर भी समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. शुक्ला, पीएम स्वजल दीपक रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button