Blog

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल एवं अंकुर पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, ढालवाला में स्वंतत्रता दिवस शहीदों को स्मरण करते हुए मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, पूजा डंग, महिमा डंग, सचिव कप्तान सुमंत डंग, एवम प्रधानाचार्या विजय राजीव विल्सन ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया । आजादी के महोत्सव पर कक्षा आठवीं की छात्रा आरवी कंसवाल एवं बारहवीं कक्षा की छात्रा श्रद्धा रावत ने देशप्रेम,शहीदों का बलिदान एवं हमारा देश के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाते हुए बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से भावनाएं व्यक्त की। विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग द्वारा उपस्थित सभी छात्र _छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की बहुत सराहना करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के २०४७ के नए भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए और अपने देश के प्रति जो कर्तव्य है उन्हे संपूर्ण रुप से पूरा करने हेतु एवम देश का नाम गर्व से देऊंचा करने हेतु उन्हे प्रोत्साहित भी किया। विद्यालय प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरुक होने एवं देश के प्रति समर्पित रहने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने को प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे I

 

वही अंकुर पब्लिक स्कूल ने भी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया। राष्ट्र 2047 तक विकसित भारत के सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में बड़ी प्रगति कर रहा है, इसलिए इस वर्ष के समारोह का विषय नया भारत है।बता दे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हमारी मुख्य अतिथि कविता सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि पूरा स्कूल सम्मानजनक मौन में खड़ा था और दीये जलाया। राष्ट्रगान गाने के साथ इसका पालन किया, जो एकता और देशभक्ति की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति है। हमारी एचएम सुश्री नवदीप कौर ने गणतंत्र दिवस के बारे में एक प्रेरक भाषण दिया और वार्षिक रिपोर्ट भी दी। हमारे छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न गीतों और विषयों पर अपनी मनमोहक और प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं।सभी ने समारोह का भरपूर आनंद लिया। स्वतंत्रता स्कूल सभाएँ केवल कार्यक्रम नहीं हैं बल्कि परिवर्तनकारी अनुभव हैं जो युवा दिमागों को जिम्मेदार नागरिकों में ढालते हैं। गंभीर अनुष्ठानों, शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समारोहों और सामुदायिक जुड़ाव के संयोजन के माध्यम से, ये सभाएं देशभक्ति की समग्र समझ पैदा करती हैं।इन पहलों को भारत की समृद्ध विरासत के प्रति गहरी सराहना पैदा करने, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने के लिए नागरिकों को एकजुट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मौके पर हेड मिस्ट्रेस नवदीप कौर , शिक्षक: आशिमा, आरती, अलीशा ,काजल ,तुषारिका ,उपासना ,रश्मि ,शिल्पी , नंदिनी ,किटी,प्राची, रितिका अरोड़ा , रितिका ओबेरॉय , रुचि,जसलीन , सुधा ,सृष्टि , शिवानी , सुनीता , स्वाति , जान्हवी,तानिया, ट्विंकल और वीना उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button