ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का किया आयोजन
विद्यालय सचिव ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है । इस दौरान सभी काफी उत्साहित नजर आए है । गुरुवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष मोहन डंग , सचिव सुमंत डग व प्रधानाचार्य ने सँयुक्त रूप से बच्चों को अलंकृत किया । इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में आस्था बेंजवाल, उपाध्यक्ष-अनुष्का बगियाल, खेलकुद कप्तान-शीतल रावत, उपकप्तान-हिमानी, अनुशासन प्रभारी-हर्षित सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी-रितिका रावत, छात्र संपादक-अमीषा, प्रार्थना समन्वयक-आध्या सिंह व चारो सदन के प्रमुख व उपप्रमुख को भी अलंकृत किया गया है।
बता दे सदन प्रमुख उपप्रमुख अग्नि सदन- अरुण जोशी लक्की सिंह , आकाश सदन अंशिका पेटवाल अपूर्वा शर्मा वायु सदन यश सैनी दिव्यांशु सजवाण जल सदन स्पर्श भट्ट अनमोल नेगी को शामिल किया । विद्यालय सचिव सुमंत डग ने बताया कि समय समय पर विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने मार्गदर्शन कर छात्रों को उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराया और उन्हें प्रोत्साहित किया है |