ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ने चयनित हुए छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए रवाना किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । उत्तराखंड से ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला से महाराष्ट्र में आयोजित 25th सब जूनियर और 36 जूनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता के लिए तीन छात्र छात्राओं का चयन
ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल से बीते शनिवार को “महाराष्ट्र”(पालघर) में आयोजित तीन दिवसीय (4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर) उत्तराखंड राष्ट्रीय (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता हेतु चयनित तीन छात्र छात्राओं (वंशिका वर्मा,अमित मेहर,और आयुष बगियाल) को विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती द्वारा जीत की शुभकामनाओं के साथ खेल प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। ऋषिकेश से बहुत से अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय खेल (कोच) सौरव पोखरियाल ने भी छात्र छात्राओं का हौंसला बढ़ाकर उन्हें अच्छे से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों का चयन:- अंडर 13 सब-जूनियर बीच,अंडर 15 सब जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी,अंडर 17 सब जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी,अंडर 17 सब जूनियर आउटडोर कैटेगरी,अंडर-19 जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी, अंडर 19 जूनियर आउटडोर कैटेगरी के आधार पर किया गया। विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने तीनों छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए उनके चयन हेतु उन्हें बधाई दी और साथ ही शिक्षा जगत के महत्व को बताते हुए खेलों के प्रति रुचि जागरूक करने हेतु भी उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें हर खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु भी प्रोत्साहित किया।