Blog

उत्तराखंड स्टेट जूजित्सु चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाड़ियों का जलवा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । जूजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वावधान में 6-7 दिसम्बर को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स हल्द्वानी में संपन्न हुई “उत्तराखंड राज्य जूजित्सु चैंपियनशिप-2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋषिकेश के खिलाड़ियों 11 पदक झटककर योग नगरी सहित जिला देहरादून का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड मार्शल आर्ट एकेडमी की निदेशक एवं जिले की मुख्य जुजित्सु कोच प्रज्ञा जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी में आयोजित उक्त राज्य प्रतियोगिता में ऋषिकेश के 7 खिलाड़ियों ने जिले की टीम में भाग लेकर 11 पदक झटके। अपने अपने भार एवं आयु वर्ग की नेवाजा एवं फाइटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक झटके। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी गुमानीवाला स्थित उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में पिछले 9 माह से गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं। पदक विजेताओं में सृष्टि कृशाली ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक, नितिका पंत ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक, सूर्यांशु ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक, उन्नति रावत ने रजत पदक, अश्मिका कुकरेती ने दो कांस्य पदक तथा तेजस सिंह व सौम्या गैरोला ने एक एक कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। राज्य चैंपियनशिप के स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ी इसी माह आयोजित होने जा रही “राष्ट्रीय जूनियर जूजित्सु- 2025”में उत्तराखंड राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन एवं पदक जीतने पर सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर शम्भू पासवान, जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक प्रशासन एशियन कोच सतीश जोशी, जुजित्सु इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह गिन्नी, डोईवाला पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी , सपना जावड़ी, दीपक नौटियाल, राजेंद्र गैरोला सहित अन्य ने बधाई दी हैं।

Related Articles

Back to top button