Blog

ऋषिकेश पुलिस ने लूट करने वाले चार शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पुलिस ने लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीर्थनगरी में अवधूत आश्रम मार्ग पर दिनदहाड़े दूध बेचने वाले गुर्जर से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। बता दे पुलिस ने लूट करने वाले चार आरोपियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से लूटी गई नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। आपको बता दे मामले का खुलासा ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ पूर्णिमा गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित गुलाम रसूल से लूट की वारदात के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर लुटेरों की पहचान की गई। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अमन भंडारी निवासी 14 बीघा, कैलाश निवासी मायाकुंड, पंकज निवासी ढालवाला, आकाश निवासी कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है ।

 

 

बाइट : डॉ पूर्णिमा गर्ग सीओ ऋषिकेश

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश राणा , अपर उपनिरीक्षक राजकुमार , कॉन्स्टेबल रमेश मैठाणी , कॉन्स्टेबल य़शपाल , कॉन्स्टेबल साहब सिह , कॉन्स्टेबल दिनेश महर , कॉन्स्टेबल अभिषेक , कॉन्स्टेबल सौरभ बालिया शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button