ऋषिकेश पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से तीन नशा तस्करों को दबोचा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर तीन नशा तस्करों को दबोचा है। बता दे आरोपियों से स्मैक, चरस व अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस द्धारा मिली जानकारी के अनुसार नशा तस्करो की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में पुलिस ने डक रोड निकट ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश से एक नशा तस्कर को 567 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र भाई पुत्र जयालाल भाई निवासी शीशमझाडी मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल बताया है ।वहीं एक मैस्ट्रो से अवैध शराब ले जाते हुए एक 18 वर्षीय युवक विदित पावा पुत्र रामगोपाल पावा निवासी होटल ग्रीन चिल्ली श्यामपुर,ऋषिकेश को हाट बाजार के सामने श्यामपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के आस से 180 ट्रेटा पैक माल्टा शराब के बरामद किए गए। इसी क्रम में नशे के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुराने रेलवे स्टेशन के पास से एक नशा तस्कर देवनाथ बाटली पुत्र निमाई देवनाथ बंगाली बस्ती निकट निर्मल अस्पताल मायाकुण्ड ऋषिकेश को हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से 5.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है । सीओ ऋषिकेश डॉ पुर्णिमा गर्ग ने मामलों का खुलासा किया है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री धामी के निर्देश का पालन करते हुए आगे भी अभियान जारी रहेंगे ।

brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 31;
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार , उपनिरीक्षक दिनेश राणा , उपनिरीक्षक सुमित चौधरी , हेड कॉन्स्टेबल सुनील बालियान , हेड कॉन्स्टेबल अमित राणा , हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिह ,कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र राणा , मोहकम सिह , कॉन्स्टेबल अंगेश्वर कुमार , कुन्दन चन्द , दिनेश महर , अभिषेक कुमार , शेखर सैनी शामिल थे।








