Blog

समयबद्धता और गुणवत्ता से ही पूरा होगा ऋषिकेश सीवर प्रोजेक्ट : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सीवर परियोजना निदेशक एस के वर्मा ने ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को Environmentally Friendly Urban Development Programme in Ganga Basin States के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत नक्शा प्रस्तुत किया है । बैठक के दौरान विधायक ने पूरी योजना की बारीकियों को समझा तथा अधिकारियों से परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भी ली। उन्होंने विशेष रूप से दूसरे चरण में होने वाले कार्यों की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। उन्होंने कहा जहाँ जहाँ सीवर कार्य पूर्ण हो चुका हे वहाँ जीर्णशीर्ण सड़को का निर्माण गुणवता के साथ शीघ्र करवाया जाए जिस से जनता को कोई असुविधा न हो ।इस दौरान परियोजना निदेशक ने बताया कि विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन बिछाने, सीवेज ट्रीटमेंट एवं अन्य संबंधित कार्यों के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है, जिससे गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने में मदद मिलेगी। विधायक अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने से स्थानीय जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष बल दिया तथा जनता को कम से कम असुविधा हो, इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गंगा स्वच्छता एवं शहरी विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। इस योजना से न केवल ऋषिकेश क्षेत्र को फायदा होगा बल्कि गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने में भी बड़ा योगदान मिलेगा। इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में प्रस्तावित कार्यों की सूची, लागत तथा लक्ष्यों को भी साझा किया गया। परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश के ग्रामीण व शहर के अनेक वार्डों को शामिल किया गया है। प्रस्तावित कार्य में शहरी क्षेत्र में 60.11 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी जिसकी लागत लगभग ₹119.45करोड़ होगी और ग्रामीण क्षेत्र खदरी में 79.89 कि०मी० सीवर लाईन बिछाई जाएगी जिसकी लगाता 138.13 करोड़ होगी।

विधायक अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से यह परियोजना समय पर पूर्ण होगी और क्षेत्र की जनता को स्वच्छ एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगी। बैठक में परियोजना निदेशक एस के वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button