विवेका अकैडमी में रोबोटिक कंपटीशन का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विवेका अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खदरी खड़कमाफ श्यामपुर में रोबोटिक कंपटीशन का आयोजन किया गया । गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य देवेश्वरी रयाल ,जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी , पर्यावरणविद विनोद जुगलान , समाजसेवी राम स्वरूप राणाकोटी , MD गजेंद्र प्रसाद रयाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की । बता दे मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के बाद आज होने वाले फाइनल राउंड में 10 teams ने अपनी जगह बनाई , इसका आयोजन विद्यालय की रोबोटिक्स एंड टिंकरिंग लैब में किया गया । रोबोटिक कंपटीशन फाइनल राउंड में तीन राउंड थे प्रथम राउंड में 10 टीमों ने रोबोटिक असेंबली मशीन राउंड में कंप्लीट किया तथा 7 team द्वितीय राउंड , रोबोटिक फुटबॉल राउंड मैं प्रतिभाग करते हुए केवल चार टीम तृतीय राउंड रोबो रेस राउंड तक पहुंचने में सफल रहे। तीन चरणों की इस प्रतिस्पर्धा के संपन्न होने के बाद विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया । प्रियांशु, दीपांशु, ध्रुव अक्षिता एवं अंश ने प्रथम स्थान, वैभव ,श्यामप्रिया ,प्रतीक ,मयंक ,रिया ने द्वितीय स्थान, अनिष्का, अनुराग, ईशान , निकिता, अरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।



प्रतिस्पर्धा tryfi Box Team की तकनीकी सहायता के साथ संपन्न की गई । मौके पर मातबर भंडारी , विवेक रयाल , tryfi Box Team अन्य मौजूद थे








