रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा क्लब छिद्रवाला ने स्कूली बच्चों को समाग्री वितरित की । इस दौरान लगभग 50 बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर खाने की चीज अन्य सामग्री दी गई । जिसके लिए विद्यालय परिवार ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया । सोमवार को छिद्रवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय बोक्सा बस्ती साहबनगर के स्कूली बच्चों को रोटरी क्लब दून गंगा क्लब द्धारा स्टेशनरी और बच्चों को खाने की चीज वितरित की गई । क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह ने बताया की क्लब की तरफ से समय समय पर जरूरतमंदों की मदद भी जाती है ।
वही क्लब सचिव बृजेश विश्नोई ने कहा की क्लब हमेशा से ही आमजन के लिए ऐसे आयोजन करता है आगे भी कराता रहेगा । मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव बृजेश विश्नोई , पूरन चंद रमोला , अनुराग शर्मा , त्रिलोक बेंदवाल ,धनराज रावत , प्रदीप चौधरी , मोहन सिंह रावत ,शीशपाल पोखरियाल , के के थापा , हेमंत गुलाटी सहित अन्य मौजूद रहे।