रोटरी क्लब दून गंगा ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला की ओर से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया । बुधवार को रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के सदस्यों ने छिद्रवाला स्थित महाराजा रेजीडेंसी छिद्रवाला मे विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया है । इस अवसर पर छिद्रवाला के 21 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया । सभी वरिष्ठ नागरिकों ने इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब दून गंगा के सदस्यों का धन्यवाद किया है । मौके पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह, सचिव रोटेरियन बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष रोटेरियन पूरन चंद रमोला , रोटरियन अनुराग शर्मा,रोटेरियन त्रिलोक बेंदवाल,रोटेरियन मोहर सिंह असवाल, रोटेरियन कमल रावत,रोटेरियन मोहन सिंह रावत,रोटेरियन हेमन्त गुलाटी,रोटेरियन के के थापा,रोटेरियन मुकेश कैंतुरा,रोटेरियन प्रदीप चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे ।