शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब दून गंगा ने किया शिक्षकों का सम्मान
रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के सदस्यों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह के अंतर्गत शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। गुरुवार को क्लब द्धारा गढ़ी रोड श्यामपुर स्थित एवीएस एसोसिएटस में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें 6 शिक्षकों को सम्मान दिया गया । क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह ने कहा की शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ हैं, जो अपने अथक परिश्रम से आने वाली पीढ़ियों को तैयार करते हैं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है।
क्लब सचिव रोटेरियन बृजेश विश्नोई ने कहा की क्लब का उद्देश्य भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों द्वारा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव रोटेरियन बृजेश विश्नोई , अनुराग शर्मा ,सुभाष नेगी , त्रिलोक बेंदवाल , लवीश अग्रवाल ,अर्जुन राणा ,शीशपाल पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।