Blog

रोटरी क्लब दून गंगा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया सम्मानित

शिक्षक समाज के होते है निर्माता : बृजेश बिश्नोई

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने रानीपोखरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको को सम्मानित किया है । इस मौके पर रानीपोखरी क्षेत्र के प्रधान सुधीर रतूड़ी को भी सम्मानित किया गया । बता दे रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला हर साल शिक्षकों को सम्मानित करता है।इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन लोकेश गुप्ता रहे। क्लब अध्यक्ष बृजेश बिश्नोई ने बताया की शिक्षक समाज के निर्माता होते है , शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों चिंतन और अच्छे आर्दशों का विकास कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाते है।

मौके पर प्रोजेक्ट में रानीपोखरी क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षक ,रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी , क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई, सचिव पूरन चंद रमोला, रोटेरियन अनुराग शर्मा, रोटेरियन के, के थापा,रोटेरियन कमल रावत, रोटेरियन प्रदीप चौधरी, रोटेरियन लोकेश गुप्ता , महावीर गुप्ता अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button