रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने विभिन्न स्कूलों में की सामग्री वितरित
रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला की ओर से 8 स्कूल व कॉलेज में जरूरती समान वितरित किया गया। बुधवार को डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 8 स्कूल व कॉलेज में लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकिन, म्यूजिक सिस्टम, कुर्सी, अन्य वितरित की गई ।छिद्रवाला के चक्जोगीवाला में प्राइमरी विद्यालय में स्कूल के टॉयलेट का पुनः निर्माण करवाया गया। छिद्रवाला के अलग अलग स्कूलों व कॉलेज में सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। डोईवाला इंटर कालेज में भी सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। बड़ोंवाला इंटर कालेज में भी सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए ।नवीन जोली के प्राथमिक विद्यालय के स्कूल में म्यूजिक सिस्टम व कुर्सी दी गई। इस अवसर पर रोटरी जोन 20 के A,G रोटेरियन विनय कुमार ,व डोईवाला इंटर कालेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल , छिद्रवाला के उप प्रधान हरीश पैन्यूली सहित मौजूद रहे। इस अवसर पर डोईवाला इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन का माला पहनकर स्वागत किया।और क्षेत्र में रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है ।
क्लब अध्यक्ष ने बताया की रोटरी क्लब दून गंगा इससे पहले भी स्कूल के छात्रों और निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए कार्य करता रहा है।और समाज में निर्धन लोगों को आर्थिक मदद भी करता रहा है। सचिव बृजेश बिश्नोई ने बताया कि पिछले 2 साल में रोटरी क्लब दून गंगा ने काफी काम किया है। मौके पर रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह, सचिव रोटेरियन बृजेश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रोटेरियन पूरन चंद रमोला, रोटेरियन अनुराग शर्मा,रोटेरियन लवीश अग्रवाल, रोटेरियन हेमंत गुलाटी, रोटेरियन के, के थापा,रोटेरियन गौरव जी,रोटेरियन मुकेश कैंतूरा, रोटेरियन प्रदीप चौधरी,रोटेरियन हितेंद्र सैनी,रोटेरियन महावीर गुप्ता , शिवानी विश्नोई , शीतल गुलाटी , हिमानी सहित सभी स्कूल व कॉलेज के अध्यापक और प्रिंसिपल मौजूद रहे ।