Blog

रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने इंस्टालेशन सेरेमनी की आयोजित , क्लब के नए अध्यक्ष बने बिश्नोई

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के सभी सदस्य ने शिरकत की। गुरुवार को छिद्रवाला स्थित महाराजा रेसीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नए अध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश द्वारा कॉलर पहनकर क्लब की जिम्मेदारियां सौंपी गई है । इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रोटेरियन पंकज पांडे डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट लर्निंग फैसिलिटेटर रोटेरियन अनुराग शर्मा,असिस्टेंट गवर्नर जोन 19 के रोटेरियन गौरव गुप्ता जोन 20 के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट ऐड टू डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विकास गर्ग रोटरी ऋषिकेश से रोटेरियन रवि कौशल, हरिद्वार रोटरी क्लब, हरिद्वार सेंट्रल क्लब ,कनखल रोटरी क्लब, रानीपुर रोटरी क्लब इन सभी क्लब के रोटेरियन ने उपस्थित होकर अध्यक्ष पद के लिए बृजेश बिश्नोई को बधाई और शुभकामनाएं दी। डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल , ग्राम प्रधान छिद्रवाला बलविंदर सिंह , जिला पंचायत रीना रमन अन्य लोगों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। वही इस मौके पर चार नए लोगों को सेवा के उद्देश्य से रोटरी क्लब दून गंगा में शामिल किया गया। इसमें बलविंदर सिंह, सागर गिरि, राकेश रावत,और त्यागी इन सभी ने क्लब की सदस्यता भी ली। जानकारी के मुताबिक क्लब दून गंगा छिद्र वाला ने पिछले 3 साल में अपने क्षेत्र के लिए काफी सामाजिक कार्य किए हैं । इंस्टॉलेशन सेरेमनी के मौके पर छिद्र वाला में सर्वप्रथम रोटरी व्हील लगाकर इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश उनकी टीम और क्लब के सदस्यों द्वारा किया गयाऔर 3 साल के अंदर अपने क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3080।में एक अच्छे लेवल पर पहुंचाया है ।आगे भी क्लब अध्यक्ष बृजेश बिश्नोई ने कहा की वह क्लब को इस साल कुछ और अच्छे प्रोजेक्ट करके आगे लेकर जाएंगे और लोगों की सेवा में लगे रहेंगे। रोटरी क्लब दून गंगा की सारी टीम ने उनको बधाई दी है ।

मौके पर क्लब चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटेरियन अनुराग शर्मा , पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव पूरन चंद रमोला , कोषाध्यक्ष रोटेरियन त्रिलोक , उपाध्यक्ष रोटेरियन लविश अग्रवाल , जॉइंट सेक्रेटरी रोटेरियन कमल सिंह रावत , रोटेरियन गौरव , रोटेरियन मोहन सिंह रावत , रोटेरियन हेमंत गुलाटी , रोटेरियन मोर सिंह असवाल , रोटेरियन के के थापा , रोटेरियन हितेंद्र सैनी , रोटेरियन राजवीर रावत , रोटेरियन मनोज पोखरियाल , रोटेरियन रविंद्र पोखरियाल , रोटेरियन डॉक्टर प्रदीप चौधरी , रोटेरियन आशुतोष Asked , रोटेरियन शीशपाल पोखरियाल , रोटेरियन लोकेश गुप्ता , रोटेरियन धनराज सिंह रावत ,रोटेरियन लवकेश शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button