Blog

रॉयल भोजन सेवा का हुआ समापन

यह प्रयास पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत है : शम्भू पासवान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा संचालित रॉयल भोजन सेवा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ है । इस दौरान समापन के अवसर पर महापौर शम्भू पासवान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कहा की ऐसे कार्य समाज को मानवता और सेवा का सही अर्थ सिखाते हैं। लायंस क्लब रॉयल का यह प्रयास पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत है। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया की यह सेवा लगातार 50 दिनों तक निरंतर रूप से जरूरतमंदों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई गई, जो कि क्लब के इतिहास में एक ऐतिहासिक पहल रही है । इस अवसर पर महापौर ने कार्यक्रम संयोजक लायन आशिष अग्रवाल लायन सुशील छाबड़ा, लायन हिमांशु अरोड़ा , लायन ऋषभ जैन को भी सम्मानित किया । वही 2024-25 के कार्यकाल के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि यह उनकी अंतिम सेवा गतिविधि थी, और उन्हें गर्व है कि उनका कार्यकाल एक ऐसी सेवा के साथ संपन्न हो रहा है, जिसने समाज में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।

मौके पर लायन धीरज माखिजा , लायन अतुल सिंघल ,लायन अंकुर अग्रवाल ,लायन पंकज चंदानी , लायन सुशील छाबड़ा , लायन आशिष अग्रवाल ,लायन हिमांशु अरोड़ा , यशराज माखिजा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button