संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रायवाला स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने किया, वहीं इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। बता दे शिविर में कुल 200 अनुयायियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 96 योग्य श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया है। जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने जानकारी दी कि यह शिविर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है।
मिशन के पूर्व सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का संदेश “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” आज भी मिशन के अनुयायियों द्वारा चरितार्थ किया जा रहा है। शिविर में AIIMS ऋषिकेश से आई विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई । मौके पर ग्रामवासियों ने भी सहयोग किया।