Blog
धूमधाम से मनाया स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । किड्जी स्कूल वीरभद्र में 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा है । बता दे प्रतिवर्ष की भांति की इस वर्ष भी किड्जी स्कूल वीरभद्र में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कराटे, योगा की शानदार प्रस्तुतियां दी। साथ ही छात्र-छात्राओं की डांस प्रस्तुतियों ने जमकर वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका सीमा कोठारी ने किड्जी स्कूल की उपब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर विपिन कोठारी, मुकेश कंसवाल, स्कूल स्टॉफ सहित अन्य मौजूद रहे ।