स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में स्काउट–गाइड तृतीय सोपान प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के 9 स्काउट एवं 4 गाइड को सफलतापूर्वक तृतीय सोपान उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तृतीय सोपान का परीक्षण शिविर 18 से 20 नवंबर तक आयोजित किया गया था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रीता इंद्रजीत ने स्काउट–गाइड विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले राज्य पुरस्कार हेतु, जो तृतीय सोपान प्रमाण पत्र प्राप्ति के 9 माह पश्चात होता है, आवश्यक योग्यताएँ मनोयोग से अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

स्काउट गाइड प्रभारी मनोज कुमार मलिक व स्काउट मास्टर राजेश कुमार, रेखा चौहान , संजीव उपाध्याय,तिलक धीमान मोहित मलिक,स्काउट सदस्य विद्यालय की उप-प्राचार्य अंजू गोसाई उपस्थित थे।
प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्काउट–गाइड विद्यार्थियों के चेहरे पर विशेष प्रसन्नता एवं उत्साह देखने को मिला है ।








