Blog

एसडीआरएफ ने चीला पावर हाउस से किया शव बरामद

ऋषिकेश । एसडीआरएफ की टीम ने
चीला बैराज  से शव बरामद किया है।
SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चीला बैराज में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति के शव को चीला बैराज से बाहर निकालकर परिजनों की उपस्थिति में अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति पिछले 1 सप्ताह से लापता चल रहा था, जिसकी सीसीटीवी में बैराज के आसपास फुटेज भी दिखाई दी थी। जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति के बैराज में डूबने की संभावना के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा पूर्व में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया की
मृतक की पहचान भोला प्रसाद गुसाईं पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह, उम्र- 78 वर्ष, निवासी- गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई है ।

Related Articles

Back to top button