Blog

नेतृत्व जब मजबूत हो तो परिणाम स्पष्ट होते हैं : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त बंसल के निर्देश पर रिकॉर्ड समय में 14 वाहन पुनः कार्यशील

देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा बीते 28 जुलाई को नगर निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान कुल 18 कचरा संग्रहण वाहन विभिन्न तकनीकी कारणों से खराब पाए गए। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी खराब वाहनों की मरम्मत अविलंब की जाए और कचरा संग्रहण व्यवस्था में कोई बाधा न आने पाए। नगर आयुक्त बंसल के सख्त निर्देशों, प्रभावी नेतृत्व और निगरानी के फलस्वरूप रिकॉर्ड समय में मात्र एक ही दिन के भीतर 14 कचरा संग्रहण वाहनों की मरम्मत पूरी कर उन्हें पुनः कार्य में लगा दिया गया है। शेष 4 वाहनों की मरम्मत कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है और शीघ्र ही उन्हें भी फील्ड में भेजे जाने की योजना है। बता दे यह कार्रवाई नगर आयुक्त की प्रशासनिक दक्षता, निर्णय क्षमता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उनके नेतृत्व में नगर निगम देहरादून स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ एवं समयबद्ध बनाए रखने हेतु लगातार प्रयासरत है। कहा की नगर निगम देहरादून सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे नगर निगम के प्रयासों में सहभागी बनें और एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर देहरादून के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।

Related Articles

Back to top button