Blog
एसडीआरएफ ने किया पशुलोक बैराज से अज्ञात शव बरामद

ऋषिकेश । एसडीआरएफ की टीम ने आज पशुलोक बैराज एक अज्ञात शव बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि थाना लक्ष्मणझूला से टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने बैराज के चैनल में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया। बरामद शव लगभग 20 से 25 दिन पुराना व 45 से 50 वर्ष का प्रतीत हो रहा है।