Blog
SDRF की टीम ने अज्ञात शव किया बरामद

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। एसडीआरएफ की टीम ने कल शिवपुरी के पास नदी में डूबी महिला के खोजबीन के लिए आज नदी में सर्चिंग अभियान चलाया मगर टीम को महिला तो नहीं मिल पाई मगर एक अज्ञात शव बरामद किया। जिसकी उम्र लगभग 30 और 35 वर्ष तक लग रही है और शव लगभग 10 दिन पूराना लग रहा है। यह जानकारी टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने दी। उन्होंने बताया कि महिला की खोजबीन के लिए नदी में सर्चिंग अभियान जारी है। बताया कि महिला के परिजन भी यहां पहुँच चुके हैं।