Blog

द्वितीय बहुहितधारक कार्य समूह की बैठक हुई संपन्न

शहरी नदी प्रबंधन योजना के लिए के तहत हुई बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर शम्भू पासवान की अध्‍यक्षता में ऋषिकेश नगर के लिए शहरी नदी प्रबंधन योजना (Urban River Management Plan – URMP) के अंतर्गत द्वितीय बहुहितधारक कार्य समूह (MSWG) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गंगा, रम्‍भा और चन्द्रभागा नदियों के संरक्षण, उनके इको-सिस्टम को बेहतर बनाने और शहर के सतत विकास को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जिसमें नदियों का संरक्षण: गंगा, रम्‍भा और चन्द्रभागा नदियों के जल को स्वच्छ रखने और संजय झील के प्राकृतिक स्वरूप को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। बाढ़ नियंत्रण एवं सुरक्षा: बरसात के मौसम में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। अपशिष्ट प्रबंधन: नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए यह सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई कि शहर का ठोस कचरा किसी भी स्थिति में नदियों में न बहे । पर्यटन एवं रिवर फ्रंट: बैराज के पास बोटिंग (नौकायन) शुरू करने की संभावनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई । STP एवं मास्टर प्लान: शहर की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना और एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों और सुझावों के आधार पर एक विस्तृत ड्राफ्ट तैयार कर नमामि गंगे द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने के क बाद अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्‍त चन्‍द्रकांत भट्ट के साथ ही नमामि गंगे, जल संस्‍थान, पर्यटन, सिंचाई विभाग अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button