एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के शिष्ट मंडल ने नगर निगम के आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी को जन सुनवाई शिविर मे त्रिवेणी घाट की सौंदर्यकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि त्रिवेणी घाट विश्व पटल पर संयकालीन गंगा आरती के लिए अपनी पहचान रखता है जिसमें देश विदेश के लोगों की आस्था जुड़ी हैं। ऐसे में घाट और उसके आस पास के सौंदर्यीकरण को बनाए रखना चाहिए। आग्रह किया गया कि घाट पर बैठने वाले सभी साधुओं, सामान बेचने वाले एवं अन्य लोग जो घाट बसे हुए हैं उन सभी का पुलिस की ओर से सत्यापन कराया जाए और उन्हें एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराया जाए ताकि घाट की सुंदरता बनी रहे। शौचालय में रात 10 बजे से ताला लगा दिया जाता है। जिससे आस पास गंदगी रहती है। रात को शौचालय खुला होना चाहिए। बताया गया कि G 20 के समय में त्रिवेणी घाट पर जो सौंदर्य करण किया गया था। वो कहीं विलुप्त हो चुकी है। इसके अलावा त्रिवेणी घाट गाड़ी पार्किंग में वरिष्ठ नागरिकों को अपनी गाड़ी पार्किंग के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए। नगर निगम आयुक्त ने सभी समस्याओं को सुना और शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया है । मौके पर शिष्ट मंडल में संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एस पी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, श्याम सिंह, दिनेश मुद्गल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button