वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी ने चिकित्सा शिविर का किया भ्रमण
सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा संचालित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

अयोध्या ( राव शहजाद ) । भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा स्थानों पर संचालित निःशुल्क यात्री चिकित्सा शिविर का भ्रमण किया है । इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा सेवा की सराहना भी की। बता दे भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे वरिष्ठ क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने आपने अयोध्या धाम के निजी यात्रा के दौरान श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा अयोध्या धाम में चलाए जा रहे मन्दिर कैंप, पीएफसी कैंप व सुग्रीव किला हॉस्पिटल का भ्रमण किया है । इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा सेवा की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल मानव सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित संस्था है। जिसकी सेवाएँ अनुकरानीय व सराहनीय हैं। बताते चलें कि क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण सपरिवार दो दिवसीय निजी यात्रा पर शनिवार को अयोध्या धाम पहुँचे थे।
यात्रा के दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, मणी राम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नैन दास जी महाराज व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की है । रविवार को लक्ष्मण जी सपरिवार बैंगलोर को निकल गए। इस दौरान सत्य साईं संजीवनी की टीम मौजूद रही है ।